November 24, 2024

विश्व दूरसंचार दिवस : टेलीफोन ने कम किए मीलों के फासले, लेकिन अपनों से बढ़ गई दूरियां

रायपुर।  टेक्नोलॉजी ने पूरी दुनिया को जोड़ने का काम किया है. चाहे वो मोबाइल फोन हो या फिर टीवी. एक बटन दबाते ही हम घर बैठे पूरी दुनिया की खोज खबर ले सकते हैं।  टेक्नोलॉजी ने आज जो कर दिखाया है, कुछ सालों पहले तक इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. विश्व दूरसंचार दिवस (world telecommunication day) मनाने की परंपरा 17 मई, 1865 में शुरू हुई थी, लेकिन आधुनिक समय में इसकी शुरुआत 1969 में हुई। 


पहले लोग रिसीवर फोन का इस्तेमाल किया करते थे।  इससे केवल बातचीत ही की जा सकती थी।  रिसीवर फोन के शुरुआती दौर में तो एक गांव में एक ही फोन हुआ करता था, जिसका इस्तेमाल पूरा गांव करता था. फोन के बहाने लोग एक दूसरे के साथ बैठा करते थे. वहीं आज का दौर है, जहां बच्चे-बच्चे के पास मोबाइल फोन है और वह उसका इस्तेमाल इंटरनेट के साथ-साथ काफी चीजों के लिए करते हैं. लेकिन मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों और बड़ों की सेहत पर काफी प्रभाव पड़ता है। 


जानकारों की मानें, तो आज से लगभग 25 साल पहले रिसीवर फोन का जमाना था।  जब गांव देहात में एक फोन हुआ करता था और पूरा गांव एक ही फोन से बात किया करता था।  उस समय पूरे गांव में एक ही फोन का इस्तेमाल करता था. ये समय था जब रिसीवर फोन कम होने के कारण लोग एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताते थे।  आज के इस दौर में मोबाइल फोन के कारण लोग एक दूसरे से जुड़ तो गए हैं, लेकिन पास होकर भी वह एक दूसरे से बात नहीं करते और फोन पर ही लगे रहते हैं. जिससे लोगों के बीच आपसी दूरियां बढ़ गई हैं। 


साइबर एक्सपर्ट शुभम वर्मा का कहना है कि रिसीवर फोन और मोबाइल फोन में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है।  पहले बेहद कम ऐसे लोग हुआ करते थे जिनके पास टेलीफोन होता था।  कई बार तो ऐसा होता था कि लोगों को फोन पर बात करने के लिए कई घंटों तक लाइन में खड़ा होना पड़ता था।  वहीं मोबाइल फोन की बात की जाए तो आज मोबाइल फोन के माध्यम से हर व्यक्ति काफी सारे काम एक साथ एक ही समय पर कर सकता है।  वो भी बिना घर से बाहर निकले. ये टैक्नोलॉजी इंसानों के लिए एक वरदान तो जरुर साबित हुई है लेकिन, वहीं ये हमारी प्राइवेसी के लिए भी घातक है।  सोशल मीडिया में हम अपनी हर चीजें शेयर करते हैं. लेकिन हम भूल जाते हैं कि हमारा मोबाइल आसानी से कोई भी हैक कर सकता है।  इस वजह से हमारी प्राइवेसी पब्लिक हो सकती है। 


मनोरोग चिकित्सक डॉ संदीप भुवाल ने बताया कि रिसीवर फोन के समय लोग ज्यादा फोन पर व्यस्त नहीं रहते थे. लोग घर में एक दूसरे को ज्यादा समय दिया करते थे. लेकिन जब से मोबाइल फोन आया है तब से लोगों के लिए सुविधा तो बहुत हो गई है, लेकिन इसके साथ लोग डिप्रेशन का भी काफी शिकार हो रहे हैं. साथ ही इससे स्टूडेंट्स की एकेडमिक परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version