December 16, 2024

झूला झूलते समय बड़ा हादसा !, बाल फंसने से लहूलुहान हुई बच्ची, सिर पर लगे 24 टांके

jkila

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. कुर्राई गांव में आयोजित मेले में झूला झूलते समय 13 साल की बच्ची चाहत गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में बच्ची के सिर की चमड़ी और सारे बाल उखड़ गए, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल, कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच स्थित बगराज माता मंदिर में धार्मिक आयोजन चल रहा था. मेले में झूले लगे हुए थे. रविवार को बच्ची चाहत अपने परिजनों के साथ मेले में गई थी. झूला झूलते समय उसकी चोटी झूले के पुर्जे में फंस गई. झूले के तेज झटके से सिर की चमड़ी और बाल उखड़ गए.

बच्ची की हालत गंभीर
घटना के बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी. परिजन उसे तुरंत टीकमगढ़ के जिला अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखकर उसे सागर मेडिकल कॉलेज रेफर किया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के सिर पर 24 टांके लगे हैं. सिर की चमड़ी के उखड़ने से उसकी हालत नाजुक है. अब उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

मेले में हुआ बड़ा हादसा
इस घटना ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मेले में झूले जैसे मनोरंजन साधनों की सुरक्षा जांच नहीं की गई थी. हादसे के बाद आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा आ रही है. घटना के बाद बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया है. उन्हें बच्ची की जान की चिंता सता रही है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version