September 25, 2024

सुरेश कुमार कैत बने MP के 28वें चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलायी शपथ, CM मोहन भी थे मौजूद

भोपाल। न्यायमूर्ति (Justice) सुरेश कुमार कैत (Suresh Kumar Kait) ने बुधवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MP High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. 24 मई, 1963 को हरियाणा के कैथल जिले के काकौत गांव में जन्मे कैत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1989 में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए. जस्टिस कैत मध्य प्रदेश के 28वें मुख्य न्यायाधिपति बने हैं.

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, उन्हें पांच सितंबर, 2008 को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और 12 अप्रैल, 2013 को वे स्थायी न्यायाधीश बन गए.

न्यायमूर्ति कैत ने बाद में 12 अप्रैल, 2016 से हैदराबाद में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में कार्य किया और 12 अक्टूबर, 2018 को उन्हें वापस दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्हें 21 सितंबर को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version