April 2, 2025

GIS 2025 : बदलेगी मध्य प्रदेश की तस्वीर, निवेश की होगी बौछार, CM मोहन यादव ने समिट के पहले दिन इन दिग्गज उद्योगपतियों से की चर्चा

bhopal11

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में इसका शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन यानी 24 फरवरी को विभिन्न उद्योगपतियों से मुलाकात की. सीएम ने उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की.

सीएम ने आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात

पतंजलि आयुर्वेद समूह के चेयरमैन आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने हेल्थ और वेलनेस क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इटली के कान्सूलेट जनरल वॉलटर फेरेरा मिले. ईजीट्रिप डॉट कॉम के सीईओ एवं कॉ-फाउण्डर रिकांत पिट ने भी भेंट की और पर्यटन क्षेत्र में निवेश संबंधी चर्चा की. टॉरेंट पॉवर के जिगिश मेहता और ओमप्रकाश नेनवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई.

इन उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात की

आदित्य बिरला ग्रुप के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में औद्योगिक संभावनाओं को तलाशने के लिये राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा. हिन्डालको कंपनी के एमडी सतीश पई, ग्रेसिम कंपनी के एमडी एच के अग्रवाल, एस्सेल माईनिंग के एमडी थॉमस चेरियन, अरविंद ग्रुप के डॉ. परम शाह एवं NTPC के चेयरमैन और एमडी गुरदीप सिंह ने भी मुख्यमंत्री से वन-टू-वन चर्चा की. गोदरेज समूह के ग्रुप प्रेसीडेंट राकेश स्वामी भी सीएम से मिले. उन्होंने रियल स्टेट और टाउनशिप क्षेत्र में समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी.

नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कार्य कर रहे जिंदल इंडिया संस्थान के प्रमोटर गुंजन जिंदल पोद्दार एवं एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमिताभ चौधरी और अन्य प्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात की.

अडानी प्रदेश में करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ऐलान करते हुए कहा कि ग्रुप मध्य प्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. वहीं अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपये और हिंडाल्को 15 हजार करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है. गौतम अडानी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कंपनी 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. इससे 2023 तक 1.20 लाख रोजगार का सृजन होगा. स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट और कोल बेड एरिया में भी एक लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे.

error: Content is protected !!