January 7, 2025

CM मोहन इस तारीख को ट्रांसफर करेंगे लाडली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये, सामाजिक सुरक्षा की राशि भी देंगे

MP

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को डॉ. मोहन यादव जल्द बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं, मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित करेंगे. सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे.

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रुपये अंतरित की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे.बता दें कि ये 16 वीं किस्त लाडली बहनों के खाते में डाली जाएगी.

ये राशि भी खाते में आएगी
बता दें कि अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत लाडली बहनों को 24,499 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है.

नवदीप सिंह और सिमरन शर्मा पर गर्व है- सीएम
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पेरिस पेरालंपिक-2024 में पुरुष भाला फेंक एफ 41 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नवदीप सिंह और महिला 200 मीटर टी12 दौड़ में सिमरन शर्मा को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा, “नवदीप सिंह की यह स्वर्णिम उपलब्धि दृढ़ता और समर्पण की प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बेटी सिमरन शर्मा की मां भारती को गौरवान्वित करने वाली यह सफलता भावी खिलाड़ियों को बुलंदी हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. प्रत्येक भारतीय को नवदीप सिंह और सिमरन शर्मा पर गर्व है.”

error: Content is protected !!