November 24, 2024

MP की लखपति दीदियां PM Modi से करेंगी संवाद, जलगांव सम्मेलन में मिलेगा सम्मान पत्र

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की लखपति दीदियों से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे. सम्मान कार्यक्रम 25 अगस्त, रविवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के जलगांव (Jalgaon) में आयोजित किया जाएगा. एमपी की पांच लखपति दीदियां (Lakhpati Didi) कार्यक्रम में शामिल होने जलगांव पहुंच गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) लखपति दीदियों को सम्मान पत्र देंगे. इनमें गुना जिले की लखपति दीदी गंगा अहिरवार को सम्मान-पत्र दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के सौ दिनों में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य मिलने के बाद एमपी में 96 हजार 240 बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं. इनको मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्तीय सहायता, बाज़ार सहायता एवं तकनीकी सहायता दी गई है.

स्व-सहायता समूहों से जुड़ी लाखों महिलाएं
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में गठित लगभग पांच लाख महिला स्व-सहायता समूहों से गांवों के लगभग 62 लाख गरीब परिवार जुड़ गये हैं और वे सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं. लखपति दीदी बनने की संभावना वाली स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों की पहचान लखपति सीआरपी (सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति) दीदियां कर रही हैं. ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि लखपति दीदियां मध्य प्रदेश का गौरव हैं.

इन लखपति दीदियों का पीएम से होगा सीधा संवाद
प्रधानमंत्री मोदी से सीहोर जिले की लखपति दीदी संगीता मालवीय और गुना की लखपति दीदी कामिनी शर्मा संवाद करेंगी. छिंदवाड़ा जिले की लखपति दीदी लक्ष्मी तिर्के और देवास जिले की लखपति दीदी रोशनी लोधी भी उपस्थित रहेंगी. जलगांव के कार्यक्रम के बाद मध्य प्रदेश के संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जहां सीएलएफ की समस्त लखपति दीदियों को सम्मान-पत्र दिये जायेंगे. प्रदेश के सभी जिलों में महिला स्व-सहायता समूहों को लगभग 110 करोड़ रुपये बैंक ऋण (सीसीएल) राशि दी जायेगी और लगभग 171 करोड़ सामुदायिक निवेश निधि (आरएफ सीआईएफ) का वितरण किया जायेगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version