मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर किया जजों का तबादला, जानें- किसे मिली, कौन सी जिम्मेदारी
जबलपुर । मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की कमान संभालने के बाद मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत (Chief Justice Suresh Kumar Kait) प्रदेश के न्यायिक तंत्र में बड़ी सर्जरी शुरू कर दी है. उन्होंने प्रमुख प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है. मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार, कटनी में पदस्थ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धरमिंदर सिंह को हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है. वहीं, पूर्व रजिस्ट्रार जनरल, मनोज कुमार श्रीवास्तव को भोपाल के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित किया गया है. यह फेरबदल राज्य की न्यायिक प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो प्रशासनिक दक्षता में सुधार के उद्देश्य से किया गया है.
इसके अलावा, हाईकोर्ट प्रशासन में कई अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गई है. हर्ष सिंह बहरावत, जो पहले विधि विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. उन्हें हाईकोर्ट जबलपुर के रजिस्ट्रार, प्रशासन का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, खंडवा के जिला सत्र न्यायाधीश नीरज मालवीय को इंदौर बेंच का ओएसडी बनाया गया है. इसके अलावा, अजय पंदाम, जो जबलपुर में जिला सत्र न्यायाधीश थे, उन्हें हाईकोर्ट जबलपुर में रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन के पद पर नियुक्त किया गया है.
दीपक बंसल होंगे भोपाल के जिला न्यायाधीश
भोपाल में कार्यरत रजिस्ट्रार दीपक बंसल को अब भोपाल में जिला न्यायाधीश के रूप में तैनात किया गया है. अशोक नगर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा को इंदौर हाईकोर्ट के निरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह विवेक गुप्ता, जो पहले जबलपुर में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश थे, उन्हें उज्जैन का प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
इस फेरबदल में अन्य प्रमुख न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं. संगीता मदान को मुरैना का प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि प्रकाश चंद्र को अशोक नगर का प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, भोपाल के पूर्व जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा को कटनी स्थानांतरित किया गया है. इस महत्वपूर्ण फेरबदल से न्यायिक व्यवस्था में नए सिरे से कार्य कुशलता की उम्मीद की जा रही है.