April 5, 2025

MP के ‘हनुमानजी’ के चेहरे पर बाल ही बाल, गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज, जानिए क्या है ये दुर्लभ बीमारी

lalit
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रतलाम। आपने अलग-अलग रिकॉर्ड्स के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) का खिताब मिलते हुए देखा होगा. कोई सिर से नारियल फोड़कर रिकॉर्ड अपने नाम करता है तो कोई दांतों से सैकड़ों अखरोट फोड़कर. एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए मध्य प्रदेश के ललित पाटीदार का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. ललित को एक दुर्लभ बीमारी है जिसका नाम वेयरवोल्फ सिंड्रोम (Werewolf Syndrome) है.

चेहरे पर सबसे लंबे बाल के कारण मिला खिताब

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नांदलेटा के रहने वाले ललित पाटीदार के चेहरे पर सबसे लंबे बाल होने के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. उनके चेहरे पर घने और लंबे बाल होने के साथ-साथ शरीर पर बहुत ज्यादा बाल हैं.

13 फरवरी को इटली में मिला सम्मान

ललित पाटीदार को इटली के शहर मिलान में यह सम्मान दिया गया. ललित ने मीडिया को बताया कि 2 साल पहले गिनीज बुक की टीम ने इनसे संपर्क किया था. 8 फरवरी को उन्होंने अपने साथी जितेंद्र पाटीदार के साथ इटली के लिए उड़ान भरी. यहां उन्हें 6 दिनों तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया. उनके बालों की लंबाई मापी गई. चेहरे पर बालों की लंबाई 201.72 सेमी पाई गई, जो कि दुनिया में सबसे अधिक था.

क्या है वेयरवोल्फ सिंड्रोम?

वेयरवोल्फ सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है. इससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर और चेहरे पर असामान्य तरीके से बाल बढ़ने लगते हैं. इस बीमारी के लक्षण जन्मजात भी हो सकते हैं. चेहरे पर ये बाल 5 से 6 सेंटीमीटर तक बढ़ जाते हैं.

बचपन में ललित को ‘हनुमानजी’ कहते थे लोग

जन्म से ही ललित पाटीदार के शरीर और चेहरे पर बाल थे. ललित ने मीडिया को बताया कि उनके पिता जी बचपन में शेविंग किया करते थे. चेहरे और शरीर पर लंबे और घने बाल होने के कारण उन्हें लोग हनुमान जी भी कहा करते थे.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version