January 8, 2025

यूनिसेफ ने CM डॉ मोहन यादव की इस पहल को सराहा, जानिए क्या है योजना?

MOHAN YADAV-UNI

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश में किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये किये जा रहे प्रयासों को यूनिसेफ ने सराहा है. यूनिसेफ ने अपने एक्स पर किये गये पोस्ट में मुख्यमंत्री द्वारा किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना को अनूठी पहल बताकर प्रशंसा की.

सेनेटरी नैपकिन के लिए राशि अंतरित

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के अंतर्गत सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना में 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि अंतरित की थी. सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना में कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के लिए राशि अंतरित की गई है.

योजना में विद्यालयों और महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व और उनके उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही है.

प्रदेश की बेटियों की प्रतिभा की चर्चा करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि हमारी बेटियों ने हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. प्रतिभाशाली बेटियों ने देश और दुनिया में मध्य प्रदेश का नाम रौशन किया है. राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छात्राओं से आग्रह किया की वे देश की महान महिला विभूतियां से प्रेरणा लें. उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे. भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को दुनिया में श्रेष्ठ संस्कृति के रूप में पहचाना जाता है.

error: Content is protected !!