April 14, 2025

प्लंबर वारिस खान ने ऐसा क्या कर दिया? सीएम मोहन ने बताया मध्य प्रदेश का गौरव, 1 लाख भी दिया इनाम

MP-MOHAN
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भोपाल। कहते हैं इंसान की अच्छाई महकती है और अच्छाई किसी कद, पद और योग्यता की मोहताज नहीं होती है. गुरुवार को मध्य प्रदेश की फ़िजा में फैली एक ऐसी ही महक जब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव तक पहुंची तो राजधानी भोपाल और राजगढ़ के बीच दूरी शून्य हो गई. सीएम ने राजगढ़ जिले के दुर्घटना की शिकार हुए एक ही परिवार के सात लोगों को बचाने के लिए जान लगाने वाले प्लबंर वारिस खान पर प्रेम लुटाने में देर नहीं की.

ब्यारा निवासी प्लंबर वारिस खान की बहादुरी से मुख्यमंत्री मोहन इतना अभिभूत हुए कि वीडियो कॉल कर वारिस खान से उसका हाल जाना और उसकी बहादुरी के लिए खूब प्रशंसा की. शिवपुरी परिवार के 7 लोगों को बचाने के लिए वारिस को मध्य प्रदेश का गौरव बताया और प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए देने की घोषणा की.

दुर्घटना के शिकार हुए परिवार के सभी सात सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया
रिपोर्ट के मुताबिक राजगढ़ जिले के एमबी रोड हाइवे पर गुरुवार को एक कार पलटकर खाई में गिर गई. कार में एक ही परिवार के कुल सात लोग सवार थे, सभी की जान दांव पर लगी थी, तभी वहां से अपनी बाइक से गुजर रहे प्लंबर वारिस खान किसी देवदूत की तरह आए और सड़क दुर्घटना के शिकार हुए परिवार के सभी सात सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया.

प्लंबर की बहादुरी का किस्सा सुन मुख्यमंत्री नहीं रख सके भावनाओं पर काबू
प्लंबर वारिस खान ने दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे परिवार को बाहर सुरक्षित निकालने के लिए बहुत ही सूझबूझ का परिचय दिया और बंद कार से पीड़ितों का बाहर निकालने के चोट लगने की परवाह किए बिना अपने हाथों से कार के शीशे तोड़े और एक-एक करके सभी सुरक्षित बाहर ले आए. वारिस खान की बहादुरी का किस्सा मुख्यमंत्री को पता चली तो वो भावनाओं पर काबू नहीं रख सके.

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिया कि आगामी 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित किया जाए. इससे पहले, सीएम मोहन ने वीडियो कॉल करके भेड़िए से लड़ गई छिंदवाड़ा की भुजलो देवी को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने बहादुरी की प्रसंशा करते हुए वारिस खान को एमपी का गौरव बताया
मुख्यमंत्री ने प्लंबर वारिस खान को वीडियो कॉल करके पहले कुशलक्षेम पूछा और बहादुरी की प्रसंशा करते हुए वारिस खान को मध्य प्रदेश का गौरव बताया. वारिस खान के साहस पर सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि, वारिस आपने बहुत अच्छा काम किया है. मुसीबत के समय में एक दूसरी की सहायता करना ही सच्ची मानवता है. आपके इस कार्य से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी, आप मध्य प्रदेश के गौरव हैं.

वारिस खान को प्रोत्साहन राशि के रूप में लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने वारिस खान को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की और प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिया कि आगामी 15 अगस्त के अवसर पर लोगों की मदद करने वाले साहसी लोगों को सम्मानित किया जाए. इससे पहले, सीएम मोहन ने वीडियो कॉल करके भेड़िए से लड़ गई छिंदवाड़ा की भुजलो देवी को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कर चुके हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version