December 26, 2024

कोरोना अलर्ट: नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में तालाबंदी का आदेश, आज शाम तक खाली करना होगा कैंपस

12_03_2020-law_univercity
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय हिदायतउल्ला लॉ विश्विद्यालय में सप्ताहभर के लिए तालाबंदी का आदेश जारी हो गया है। कोरोना के डर से किसी राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थान में तालाबंदी के आदेश से हड़कम्प मच गया है। दस दिन के लिए विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित कर तालाबंदी करने का फरमान जारी हुआ है। इसके साथ ही यहां अध्ययनरत देशभर के 900 छात्रों को अनिवार्य रूप से अवकाश लेकर अपने-अपने घर जाने कह दिया गया है।
गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई करने के लिए देश के कोने-कोने से करीब 900 विद्यार्थियों ने होस्टल सुविधा के साथ प्रवेश लिया है। इनमें करीब 500 विद्यार्थी अन्य प्रांतों से यहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं।
एलएलएम और बीएएलएलबी के विद्यार्थी इस दस दिवसीय अनिवार्य अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों में इसके संक्रमण का खतरा छत्तीसगढ़ की अपेक्षा अधिक है। ऐसे में उन्हें जबरिया घर भेजा जाना उचित नहीं हैै। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही सफर के दौरान संक्रमण का खतरा हो सकता है।
बताया गया है कि केरल और दिल्ली से हाल ही में लौटे छात्रों को जुकाम होने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा है। प्रशासन को खबर देने के बजाय संदिग्ध विद्यार्थियों को परिसर के एक कमरे में रखा गया है। इसके साथ ही इन बच्चों को कैम्पस खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर छात्र संगठन और प्रबंधन के बीच आज एक अहम बैठक होगी । दस दिन का सामूहिक अवकाश घोषित किए जाने के बाद यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के रात से ही अपने घर जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
error: Content is protected !!