November 25, 2024

कोरोना इफेक्ट : रायपुर केंद्रीय जेल में कैदियों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे परिजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।  अब जेल में कैदियों से उनके परिजन मुलाकात नहीं कर सकेंगे।  जेल प्रशासन ने 31 मार्च तक जेल में कैदियों से मिलने पर रोक लगा दी है।

रायपुर केंद्रीय जेल के डीआईजी केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए 31 मार्च तक कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगाई गई है।  एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. हालांकि विकल्प के तौर पर कैदियों को ट्रेजिंग, कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से परिजनों से बात करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।

बता दें कि प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से शासकीय कार्यक्रम आयोजनों को टाल दिया गया है।  इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों, जिम, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, लाइब्रेरी, सार्वजनिक जगहों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने का भी निर्देश दिया है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version