छत्तीसगढ़ में स्कूल,कॉलेज, आंगनबाड़ी के बाद अब जिम,स्विमिंग पूल,लाइब्रेरी भी बंद
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियातन कई कदम उठा रही हैं। विधानसभा सत्र स्थगित करने से लेकर,स्कूल,कॉलेज ,आंगनवाड़ी सहित जिम,लायब्रेरी और स्विमिंग पल भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके आदेश जारी कर कठोरता से पालन करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं।
विदेश से लेकर देशभर में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. तेजी से बढ़ते वायरस को लेकर केंद्र ने एडवाइजरी भी जारी किया है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब जिम, स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और लाइब्रेरी को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है. यह फैसला कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध लिया गया है।
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने यह निर्णय लिया गया है कि नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त सार्वजनिक पुस्तकालय (लायब्रेरी), शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी, व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्विमिंग पूल) और वॉटर पार्क को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से बंद रखा जाए।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि आदेश का पालन कड़ाई से किया जाना है. यदि लापरवाही बरती गई, तो कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के सभी कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बता दें कि प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से शासकीय कार्यक्रम आयोजन को टाल दिया गया है. इसके साथ ही राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने का भी निर्देश दिया है. वहीं सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।