December 25, 2024

कोरोना : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बनाया गया कंट्रोल रूम, ऐसे भेज सकेंगे अपनी शिकायत

cg3

रायपुर। कोरोना संक्रमण (COVID-19) से लड़ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार पुख्ता कदम उठाने की पूरी कोशिश कर रही है।  इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में एक कंट्रोल रूम (Control Room) बनाया गया है। इसके जरिए सांसद, विधायक और आम जनता के बीच संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जाएगी।  इस कंट्रोल रूम के प्रभारी विधानसभा के अपर सचिव समेत दो अन्य अधिकारी होंगे।  यह कंट्रोल रूम सभी राज्यों की विधानसभा से जुड़ी होगी।  जनता की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की बात सरकार कर रही है। 

मालूम हो कि  कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी।  इस बैठक में विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया गया था।  छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय की ओर से ये जानकारी जारी की गई है। 
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाया गया है।  यह कंट्रोल रूम कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बनाया गया है।  इस कंट्रोल रूम में सांसद, विधायक और आम जनता के बीच संपर्क स्थापित किया जाएगा. दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ हुई 21 अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  में यह निर्णय लिया गया था कि अलग-अलग राज्यों में इस कंट्रोल रूमों को स्थापित किया जाए।  इसकी मदद से आम लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। 
इसको लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने बताया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के निर्देश पर विधानसभा में कंट्रोल रूम को स्थापित किया गया है, जिसमें  प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने स्थानीय विधायक के माध्यम से समस्या को ई-मेल के जरिए से कंट्रोल रूम को अपनी समस्या की शिकायत भेज सकता है, जिसके निराकरण के लिए विधानसभा की तरफ से पहल की जाएगी। 

error: Content is protected !!