December 27, 2024

कोरोना वायरस के चलते बंद स्टेडियम में होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

12_03_2020-corona_virus
मुंबई। कोरोना वायरस का असर अब पूरी दुनिया में छा रहा है। इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। दुनिया में ये तेजी से फैल ही रहा है लेकिन भारत में भी इसके कई मामले सामने आ रहे हैं। आशंका है कि कोरोना के कारण आईपीएल 2020 स्थगित हो सकता है, वहीं अभी चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज भी अब बंद स्टेडियम में होगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सभी स्टेक होल्डरों ने तय किया है कि सीरीज के शेष सभी मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि खिलाड़ियों, कर्मचारियों और दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये बड़ा फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 भी प्रभावित हो सकता है। ये भी खबरें आ रही हैं कि आईपीएल के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। इसी तरह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सभी स्टेक होल्डरों प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (PMG), Viacom18, BookMyShow, DNA Entertainment और Majal महापुरूष Sports Pvt। लिमिटेड ने फैसला किया है कि 13 मार्च और उसके बाद होने वाले सभी मैच पुणे के डीवाय पाटिल स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में ही खेले जाएंगे। गौरतलब है कि 13 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के दिग्गजों की टीम श्रीलंकाई टीम से खेलेगी। खिलाड़ियों, कर्मचारियों और दर्शकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए इस निर्णय को कार्रवाई के सबसे जिम्मेदार पाठ्यक्रम के रूप में लिया गया है।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप और महाराष्ट्र में मामलों की बढ़ती संख्या के कारण आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि 14 से 20 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे चरण को पुणे तक सीमित कर दिया गया है। सीरीज का फाइनल सहित सारे मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही होंगे और इसमें कोई दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। यानि मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी स्टेक होल्डरों ने कहा कि वे पूरी परिस्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं क्योंकि ये काफी गंभीर स्थिति है। इसके अलावा वे सभी विकल्पों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
 आयोजकों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है। बुक माई शो पर वर्ल्ड सीरीज के टिकट खरीदने वाले सभी ग्राहकों को 7-10 कार्य दिवसों के भीतर ऑनलाइन रिफंड कर दिया जाएगा। उन ग्राहकों के लिए जिन्होंने आधिकारिक PYC हिंदू जिमखाना बॉक्स ऑफिस और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन गेट 1 बॉक्स ऑफिस से पुणे के मैचों के लिए ऑफ लाइन टिकट खरीदे हैं, उनका रिफंड PYC जिमखाना बॉक्स ऑफिस से 14 से 17 मार्च 2020 तक ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। वहीं ऑफ लाइन ग्राहक बॉक्स ऑफिस पर रिफंड का दावा करने के लिए अपने भौतिक टिकट प्रमाण प्रस्तुत करना होंगे।
error: Content is protected !!
Exit mobile version