December 27, 2024

कोरोना वायरस : दुनियाभर में 4000 की मौत, WHO ने जताई महामारी बनने की आशंका

10_03_2020-corona_death_toll

जेनेवा। चीन के वुहान शहर से निकलकर दुनियाभर में मौत का तांड मचाने वाले कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4000 हो गई है। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि अब कोरोना वायरस के महामारी में बदलने का असली खतरा पैदा हो गया है। वहीं, पिछले करीब तीन माह से खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहे चीन ने नए मामलों में कमी का दावा किया है। वुहान को छोड़ बाकी देश में पिछले दो दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया। वुहान में रोगियों के उपचार के लिए बनाए गए 11 अस्थायी अस्पताल भी बंद कर दिए गए हैं

चीन के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया में भी नए मामलों में कमी की खबर है। वुहान से फैला कोरोना अब 100 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है। पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख दस हजार के पार हो गई है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधोनम घेब्रेयेसस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस के महामारी बनने का वास्तविक खतरा अब पैदा हुआ है।

हालांकि, उन्होंने जोर दिया, “यह इतिहास की पहली महामारी होगी जिसको नियंत्रित किया जा सकता है…हम वायरस की दया पर नहीं हैं।”दूसरी ओर, बीजिंग में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि 40 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 36 वुहान में पाए गए। जबकि चार मामले गांसू प्रांत में मिले। चारों लोग ईरान से लौटे हैं। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने आगाह किया है कि निगरानी और रोकथाम को बनाए रखने की जरूरत है।

दक्षिण कोरिया में रविवार को 248 नए मामले पाए गए। पिछले दो हफ्ते में यह सबसे कम आंकड़ा है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने कहा, “गिरावट की यह दर जारी रहनी चाहिए।”

चीन में 100 वर्ष का एक बुजुर्ग कोरोना वायरस से पूरी तरह उबर गया। उन्हें गत 24 फरवरी को हुबेई प्रांत के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पहले से ही अल्जाइमर के साथ उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से पीड़ित हैं।

ईरान ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से और 43 लोगों की मौत हो गई। इनको मिलाकर मरने वालों का आंकड़ा 237 पहुंच गया है। जबकि, देशभर में 595 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version