December 28, 2024

कोरोना वायरस : देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 467, अब तक 9 की मौत

COVID-19-11
नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 467 हो गई।  इनमें 34 ऐसे मरीज भी शामिल हैं जो ठीक होकर घर जा चुके हैं।  साथ ही वे 9 मरीज भी इसमें शामिल हैं, जिनकी मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस  के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने बेहद कड़े कदम उठाए हैं. इस दौरान जहां 20 राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन  किया गया है जबकि 5 को आंशिक लॉकडाउन में रखा गया है.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को उन राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जहां लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं और कहा कि आदेश को कड़ाई से लागू किया जाए।  यह बैठक इन खबरों के चलते की गई कि कोरोना वायरस के चलते जारी बंदी के बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि वे अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराएं।  केंद्र और राज्य सरकारों ने रविवार को लगभग 80 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की, जहां कोविड-19 का कम से कम एक पुष्ट मामला सामने आया है।
इसके पहले कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात को देखते हुये राज्यसभा के बजट सत्र को सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र तीन अप्रैल तक चलना था।

जबकि कोरोना वायरस के संकट से पैदा हुई स्थिति के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को वित्त विधेयक पारित करने के बाद अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई।  सदन में वित्त विधेयक-2020 को बिना चर्चा के पारित किया गया।  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश में पैदा हुई अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर सदन में सभी दलों के नेताओं ने बिना चर्चा के वित्त विधेयक पारित कराने पर सहमति दी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version