March 28, 2025

कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए गायत्री मंदिर में किया गया पूजा-हवन

corona11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कांकेर। छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी केस सामने नहीं आया है।  उससे पहले ही राज्य सरकार इस संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर चुकी है।  इसी बीच देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने कांकेर जिले के अन्तागढ़ के गायत्री मंदिर में गायत्री परिवार ने आज पूजा-हवन किया।  जिसमें महाकाल के मंत्रोपचार के साथ पूरे भारत देश में कोरोना वायरस से मुक्त होने और आने वाले समय में भारत देश एक शांति व बिना रोगों वाला देश बने ऐसे कामना के साथ महाकाल का पूजा अर्चना किया गया।

गायत्री मंदिर के मुखिया मंगल साहू ने बताया कि अभी पूरे भारत देश कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है।  ऐसे में हम सभी गायत्री माता और महाकाल को भारत देश को कोरोना से मुक्त कर एक शान्ति वातावरण वाला रोग मुक्त देश बनाने का प्रार्थना किया. साथ ही क्षेत्र के सभी आम जनताओं को भी अपील किया गया कि गायत्री परिवार एक नशा मुक्त व शाकाहारी परिवार है।  ऐसे परिवार में आपका स्वागत है. आप भी ऐसे परिवार का हिसा बने और माँ गायत्री की स्तुति करें।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version