कोरोना संक्रमण के फैलाव की दर में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में इस घातक वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही चार और मौतें हुई हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 649 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि देश में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए राज्य सरकारें घरों तक जरूरी सामान पहुंचा रही हैं, ताकि लोग घर से बाहर न निकलें।
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। मौजूदा हालात में एक व्यक्ति का असहयोग भी इसे नियंत्रित करने की गति खोने के लिए काफी है।