कोरोना से जंग : कनक ने गुल्लक के पैसे दान कर दिया समाज को संदेश
बेमेतरा। आपने बच्चों को बेजान खिलौनों को खाना-पीना खिलाते-पिलाते, बेजान चीजों से “चोट तो नहीं लग गयी” पूछते अक्सर देखा होगा। पर हम बात कर रहे हैं एक ऐसी बच्ची की जिसने अपनी छोटी सी उम्र के मुक़ाबले बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी निभाकर इस मुश्किल समय में सारे समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश कर दी।
इस छोटी बच्ची का नाम है कनक माहेश्वरी, और उम्र है महज़ 5 साल। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में मां कीर्ति माहेश्वरी और पिता बंटी माहेश्वरी के साथ रहती हैं। कनक नगर के समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी की भतीजी हैं। ‘कनक’ ने अपने आस-पास देख कर और सुनकर ख़ुद अपने गुल्लक में दो साल से जमा की गयी पूँजी जो कुल २०३० रुपये थी उसे अपने घर वालों से कहकर ज़िले में कोविड रिलीफ़ फण्ड में जमा करवाने का का निश्चय किया। घरवालों के लिए भी बात पर विश्वास करना मुश्किल था पर उन्होंने कनक की तत्परता देखकर कनक के दो साल की जमा पूँजी कोविड रिलीफ़ फंड में जमा कर दी।
कनक ने छत्तीसगढ़ी में एक वीडियो जारी कर कोरोना वायरस से बचने की अपील भी की है। अपनी छोटी सी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी निभाकर इस मुश्किल समय में सारे समाज के सामने एक अनोखी मिसाल पेश की है।