कोरोना से जंग : टीआई ने लिखा गाना, लोगों से 21 दिन घर पर रहने कर रहे म्यूजिकल अपील
राजनांदगांव। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देशभर के मुख्यमंत्री लोगों से घरों में रहने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पदस्थ इस थानेदार ने भी खुद कोरोना से बचाव के लिए एक गाना लिखा है। हाथ में माइक लेकर ये अधिकारी खुद गाना भी गा रहे हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी के इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस अच्छी कोशिश के लिए बसंतपुर टीआई राजेश साहू की काफी तारीफ भी हो रही है। अपने गाने के जरिए टीआई राजेश साहू लोगों को अपने घरों पर ही रहने की अपील कर रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों को समझाइस दे रही है कि बेवजह घरों से ना निकलें,शहर के कई इलाकों में घूम-घूम कर टीआई राजेश गाना गा रहे हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गाना गाकर समझा रहे है कि आप सुरक्षित रहिए और परिवार सहित शहर और देश को भी सुरक्षित रखिए। कोरोना के खौफ को दूर करने के साथ वायरस को हराने के लिए टीआई राजेश साहू ने खुद ही गीत लिखा है। फिर से आनंद उत्सव होगा… यह करते हैं एलान… कोरोना भाग जाएगा …. हम जीतेंगे संग्राम, अपने इस गाने के जरिए टीआई लोगों को जागरुक कर रहे हैं।