March 18, 2025

चाय-समोसे वालों की आवाज से गूंजने वाले रायपुर स्टेशन पर सन्नाटा

janta_curfew_in_railway
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रेलवे स्टेशन आम दिनों में चाय वाले, समोसे वाले, पानी की बोतल वाले की आवाज से गूंजता रहता है। लेकिन रविवार सुबह की स्थिति बिल्कुल अलग रही। आम दिनों में स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रहती है। पूरा स्टेशन शोरगुल और यात्रियों की आपाधापी से पटा रहता है लेकिन आज ऐसा नहीं है। प्लेटफार्म पर इक्का-दुक्का यात्रियों को छोड़ दिया जाए तो सब सन्नाटे जैसी स्थिति है। प्लेटफार्म एक पर तो यात्री ही नहीं है। बाकी प्लेटफार्म कुछ यात्री दिखाई दिए। ट्रेनों का आवागमन न के बराबर है। हालांकि आरपीएफ और जीआरपी के जवान मुंह पर मास्क लगाए हुए मुख्य प्रवेश द्वारों पर पहरेदारी कर रहे हैं, सफाई कर्मी सफाई में जुटे हैं स्टॉल संचालक आम दिनों की तुलना में शांत चित्त से बैठे हुए हैं आमतौर पर ये चाय वाले, समोसे वाले, पानी बोतल वाले की आवाज जोर-जोर से निकालते हैं।  

कुछ स्टॉल संचालकों का कहना है की पहली बार यह उनके रहते हैं ऐसा देखने में आया है जब रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा जैसी स्थिति हो। इसके पहले उन्हें ऐसा कोई घटनाक्रम याद नहीं है जब कभी एक के बाद एक ट्रेनें नहीं गुजरी हो। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version