December 26, 2024

छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने पुलिस जवानों को दिया खास संदेश….देखें वीडियो

dm

रायपुर।  लॉकडाउन के दौरान पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. हाल ही में बिलासपुर से एक वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोना संकट के दौरान काम कर रहे पुलिस के सभी अधिकारी, कर्मचारी और जवानों को संदेश देते हुए कहा कि सभी कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘मुझे इस बात का गर्व है और मैं इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा भी करता हूं’. 

 

डीजीपी ने कोरोना संकट के दौरान काम कर रहे अपने अधिकारी, कर्मचारी और जवानों से अपील करते हुए कहा है कि आम जनता को अपने घरों से न निकलने दें. इस दौरान बल का प्रयोग न करते हुए उन्हें हंसी-खुशी समझाइश देकर उन्हें वापस घर भेजा जाए, लेकिन जो लोग ऐसे हैं जिन्हें किसी काम की सख्त आवश्यकता है और जरूरतमंद है उन्हें पूरी पूछताछ के बाद ही घरों से निकलने दिया जाए. अवस्थी ने निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन कराते समय पुलिस अपना मानवीय चेहरा बनाए रखे. आम नागरिकों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। 

error: Content is protected !!