December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ डिस्चार्ज, अब सिर्फ 10 एक्टिव केस

aiims-raipur

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है. मरीज को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया गया. मरीज कोरबा के कटघोरा का रहने वाला है. प्रदेश में अब तक कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब केवल 10 एक्टिव केस बचे हुए हैं। 

बता दें कि रायपुर के एम्स की तारीफ देश समेत विदेशों में भी हो रही है, लगातार यहां मरीज ठीक हो रहे हैं. यहां पर कम उम्र से लेकर ज्यादा उम्र तक सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जिससे प्रदेशवासी राहत की सांस ले रहे हैं। 

error: Content is protected !!