December 27, 2024

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का ऑपरेशन होगा तेज

dgp

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिये हैं।  डीजीपी ने दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सात जिलों में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की।  अवस्थी ने दंतेवाड़ा में बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षकों से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली।

डीजीपी अवस्थी ने नक्सलियों के विरूद्ध ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नक्सल ऑपरेशन में तेजी लाते हुए निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा सर्चिंग तेज करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर डीजीपी डीएम अवस्थी के अलावा विशेष पुलिस महानिदेशक कुलदीप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक डीएचपी राजु, आईबी के ज्वाईंट डाॅयरेक्टर जयदीप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर  पी. सुंदरराज, उप पुलिस हानिरीक्षक कांकेर रेंज संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर,कांकेर, कोण्डागांव, कमाण्डेंट आईटीबीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version