छत्तीसगढ़ में नमक की कोई कमी नहीं : अफवाह फ़ैलाने वालों पर CM बघेल ने दिए कार्रवाई के निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नमक की कमी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोमवार शाम से ही प्रदेशभर में यह अफवाह आग की तरह फैला गई। सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि नमक की कमी हो गई है, जिससे लोगों को छत्तीसगढ़ में नमक नहीं मिल पा रहा है। अफवाह सुनते ही लोग लंबी-लंबी लाइनें लगाकर किराना दुकानों के सामने नमक खरीदने के लिए खड़े हो गए. जहां लोग भारी मात्रा में नमक खरीदकर घर ले गए।
कई जगह पर नमक का रेट 10 से बढ़ाकर 70 कर दिया गया है। इन सब को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटकर जानकारी साझा की थी, कि नमक की कोई शॉर्टेज नहीं है। सभी को जरूरत के अनुसार चीजें उसी दाम पर मिलेंगी। बघेल ने कहा कि नमक की कोई कमी प्रदेश में नहीं है। छत्तीसगढ़ में नमक भरपूर उपलब्ध है, जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कोरोना वायरस की दंश से देश परेशान है। कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया में अफवाह और लोगों के द्वारा फैलाई जा रही झूठ खतरा को बुलावा दे रहा है। नमक की कमी की अफवाह को सुनते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बाजारों और किराना दुकानों के आगे लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली, जो कहीं न कहीं भीड़ लोगों के खतरनाक साबित हो सकता है।