April 17, 2025

छत्तीसगढ़ : कोरोना से संक्रमित 9 में से 3 को मिली छुट्टी, 6 की स्थिति में भी तेज़ी से सुधार

AIIMS-Raipur
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर। देश भर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।  देश में अभी कुल 2 हजार 301 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 156 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।  देश में कोविड-19 से 56 लोगों की जान गई है।  हालांकि अच्छी बात ये है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों में से 3 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अभी 6 मरीजों का इलाज चल रहा है।

सूबे में पिछले 3 दिनों से एक भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर नहीं आई है।  वहीं इस महामारी से राज्य में किसी की भी मौत नहीं हुई है।

छत्तीसगढ़ में सरकार और प्रशासन मुस्तैदी के साथ कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में तैनात है।  प्रदेश में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा है।  पुलिस बेवजह घूमने वालों की आरती उतारकर, गाने गाकर और पर्चे चिपकाकर घर पर ही रहने की समझाइश दे रहे हैं।  पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की अब तक की स्थिति पर एक नजर
  • कुल 9 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से एक बिलासपुर, एक दुर्ग-भिलाई, एक राजनांदगांव, एक कोरबा और 3 रायपुर से थे.
  • कुल 3 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
  • अभी पॉजिटिव केस 6 हैं, जिनमें से 5 का एम्स रायपुर और एक का राजनांदगांव में इलाज जारी है.
  • बिलासपुर में भर्ती महिला की भी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
  • छत्तीसगढ़ में कुल एक हजार 232 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था.
  • कुल 921 के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं और 302 के सैंपल की जांच जारी है.
  • छत्तीसगढ़ में सभी पॉजिटिव मरीज विदेश से आए हुए हैं.
  • प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version