December 26, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा : गिलोटिन से पारित किया गया एक लाख करोड़ का बजट

vidhan_shabha

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा ने प्रदेश के एक लाख करोड़ रुपए के विनियोग और बजट डिमांड को पारित कर दिया है । कोरोना संकट के चलते विनियोग और विभागों के बजट डिमांड पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसे गिलोटिन के जरिये पास किया गया। गिलोटिन में बिना चर्चा के ही बजट विधानसभा में पारित किया जाता है।

आज कोरोना के कारण प्रश्नकाल भी नहीं हुआ। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद विधानसभा की कार्रवाई चालू हुई। सबसे पहले सुकमा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने गिलोटिन के जरिये बजट पास करने का प्रस्ताव रखा और सदन ने इसे पास कर दिया।

कोरोना के कारण आज पत्रकारों को हाउस के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसी तरह विधानसभा के आधे से भी कम अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया है।  मंत्री विधायकों के सुरक्षा दस्ते तक को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version