March 19, 2025

जगदलपुर में खड़ी बस को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,तीन की मौत

IMG-20200309-WA0002

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में  देर रात जगदलपुर से दूर्ग जाने वाली महिंद्रा बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों में दो यात्री और एक बस का खलासी शामिल है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है, हालाँकि जाँच में बस चालक को भी केंद्र में रखा गया है।
जगदलपुर से दूर्ग जाने वाली महिंद्रा बस अपने निर्धारित रुट को छोड़कर दूसरे दिशा में चली गई थी। बताया जा रहा है ऐसा तब किया गया जबकि ड्रायवर को सूचना मिली कि यात्रियों की बड़ी संख्या वहां इंतजार कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में जा पहुँची बस में जब यात्रियों और उनके सामान को रखा जा रहा था तभी कोल्ड स्टोरेज से आ रही ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। उस वक्त खलासी और दो यात्री पीछे सामान रख रहे थे। इस टक्कर से तीनों की मौक़े पर ही मौत हो गई।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!