December 26, 2024

जगदलपुर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 की मौत 9 घायल

jdp

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है।  तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस  हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 से ज्यादा घायलों का निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना कोड़ेंनार थाना क्षेत्र के रायकोट के पास का है। 

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर ग्रामीणों से भरी एक पिकअप क्र. सीजी 17 डी 4111 मांडवा ग्राम के तोकापाल साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकली थी।  उसी दौरान रायकोट में स्थित ढाबा के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई।  वाहन के पलटते ही कई लोग उसके नीचे दब गए और अफरा-तफरी का माहौल हो गया,चीख-पुकार मच गई. दर्द से लोग कराहने लगे। 

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी ,जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची 4ग्रामीणों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।  जबकि 9  से अधिक ग्रामीण घायल है।  सभी घायलों को मेकॉज भेजा गया. पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। 

error: Content is protected !!