November 2, 2024

डंडा लेकर सड़क पर उतरीं कलेक्टर, लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों को दी समझाइस

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने धारा 144 लगा दी है, इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं।  ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की महिला कलेक्टर शिखा राजपूत अब डंडा लेकर खुद सड़कों पर उतर आई हैं।  उन्होंने लोगों को कड़े शब्दों में समझाते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं करने को कहा है।  जिले की सीमा को सील कर लॉकडाउन किए जाने की बात उन्होंने कही है।  इसके साथ ही जिले से बाहर आने और जाने वाले लोगों को प्रशासन से ट्रांजिट पास लेना होगा।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन किए जाने का आदेश जारी किया था।  सभी जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।  शासन और प्रशासन लगातार लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं, इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिन्हें घर भेजने के लिए कलेक्टर खुद डंडा लेकर सड़क पर उतर गई हैं।  कलेक्टर ने बाइक और कार से घूम रहे लोगों को कड़े शब्दों में समझाकर घर भेजा है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version