March 21, 2025

दर्दनाकः गुजरात में 14 महीने के बच्चे की हुई कोरोना से मौत, माता-पिता अब भी आइसोलेशन में

child1586282497679
FacebookTwitterWhatsappInstagram

जामनगर। गुजरात में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसके नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच राज्य में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। असल में जामनगर में एक 14 महीने की बच्ची की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है वहीं उसके माता-पिता अब भी आइसोलेशन में हैं। बच्चे के साथ ही उसके माता-पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और हालत बिगड़ने पर इस बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि, आखिर में इसकी मौत हो गई। 


जामनगर में यह दुखद घटना सामने आने के बाद गांव दरेड़ को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और प्रशासन यह पता लगाने में लगा है कि आखिर यह संक्रमण बच्चे को कैसे हुआ। कलेक्टर रवि शंकर के अनुसार, बच्चे के माता-पिता मजदूर हैं और उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है इसलिए उन्हें हुए संक्रमण के स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार, जिस बच्चे की मौत हुई है वो यूपी के एक मजदूर दंपति का बच्चा है और दरेड़ के औद्योगिक क्षेत्र में रहते है। यह दंपति लंबे समय से बाहर नहीं गया है।


बता दें कि गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार तक 179 तक पहुंच गई थी जिनमें से 77 तो केवल अहमदाबाद से ही हैं। राज्य में इस बीमारी से दो और लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 16 हो गया है। बीमारी से 25 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में तब्लीगी जमातियों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं और इसके बाद राज्य सरकार ने इससे निपटने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version