November 23, 2024

नारायणपुर … जहां ‘कोरोना’ कर रहा खुद से बचाव के लिए जागरूक

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में लॉकडाउन में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस और कोरोना फाइटर्स ने अनोखा तरीका अपनाया है।  कोरोना का भेष धारण कर युवक कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दे रहे हैं। 

रक्षित निरीक्षक दीपक साव ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस और कोरोना फाइटर्स ने कोरोना वायरस का रूप धारण करते हुए शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कोरोना और यमराज का रूप धारण कर लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले, लापरवाहीपूर्वक बिना कारण बाहर घूमने वाले लोगों को संदेश दिया कि कोरोना आपसे व आपके घर से तब तक दूर रहेगा, जब तक आप उसे खुद लेने घर से बाहर नहीं निकलेंगे 

बता दें, प्रशासन और पुलिस विभाग कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार मुहिम चला रहे हैं।  लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और एएसपी जयंत वैष्णव मोर्चा संभाले हुए हैं।  वर्तमान परिदृश्य में लॉकडाउन का पालन करना क्यों इतना महत्वपूर्ण है इसके संबंध में लोगों को समझाइश भी दी जा रही है।  इसका उल्लंघन करने पर संबंधित लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version