December 26, 2024

पीएम केयर फंड में एनएमडीसी ने दिया 150 करोड़ रुपये का अंशदान

पीएम केयर फंड में एनएमडीसी ने दिया 150 करोड़ रुपये का अंशदान
रायपुर। देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील के मद्देनज़र पीएम केयर फंड में 150 करोड़ की राशि का अंशदान किया है। एनएमडीसी का कहना है कि इस अंशदान से बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ देश को मौजूदा कोविड-19 संकट से उबारने में मदद मिलेगी। 
 
एनएमडीसी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए देश के पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि देश के लिए मौजूदा समय जरूरत का समय है और इस जरूरत के समय कोई भी योगदान कम नहीं होता। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हम सबको अनिवार्य रूप से साथ आकर जिस भी प्रकार से और जो भी सहायता कर सकतें हैं वो करना चाहिए।
 
एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध-निदेशक एन बैजेन्द्र कुमार का कहना है कि-“ कोविड-19 की वजह से देश के लिए उत्पन्न इस मुश्किल घड़ी में एनएमडीसी ने 150 करोड़ रूपए की राशि का अंशदान पीएम केयर फंड में किया है। ये एमएमडीसी की तरफ से एक छोटा सा योगदान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देशहित में दिया गया है। ”
 
 
इससे पहले एनएमडीसी ने अपने एक निर्णय के तहत एनएमडीसी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों समेत सभी सलाहकार, अनुबंधित अधिकारी-कर्मचारी और श्रमिकों को मार्च महीने के वेतन के साथ एक हजार रुपये की अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है, जिसकी सहायता से एनएमडीसी से जुड़े लोग अपने व्यक्तिगत स्वच्छता को ध्यान रखते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी चीजों की खरीदी कर सके। एनएमडीसी ने अपने सभी कार्यालयों और प्रोजेक्ट स्थलों पर स्वच्छता और सेनिटाइजेशन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
एनएमडीसी द्वारा दंतेवाड़ा जिले के जनजातीय महिला समूहों द्वारा बनाए गए मास्क और सेनिटाइजर का एनएमडीसी के कार्मिकों और अन्य जरूरतमंदों के बीच वितरण का काम जारी है। एनएमडीसी के इस निर्णय से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलने के साथ ही संकट की इस घड़ी में ग्रामीण महिलाओं की आय में भी इजाफा होगा।
 
एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन बैजेन्द्र कुमार का कहना है कि कोरोना यानी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एनएमडीसी अपने सभी कार्मिकों के साथ देश के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और इसी हौसले और जज्बे से भारत कोविड-19 पर विजय पाने में सफल होगा। 
error: Content is protected !!