April 7, 2025

फेक न्यूज : बिना तथ्य खबर प्रकाशित करने पर संपादक के खिलाफ मामला दर्ज

Fake news
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा फेक न्यूज प्रसारित करने के लिए लगातार चेतावनी देने के बाद भी कतिपय लोगों के द्वारा समाचार प्रसारित किए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आवाम दूत (जनता की आवाज) के संपादक मोहन साहू के खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 33/20 धारा 188 भा. द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

 आवाम दूत (जनता की आवाज) द्वारा ‘ब्रेकिंग न्यूज़ – मोवा में मिला कोरोना का एक और मरीज लिखकर’ सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया था।  इसकी जांच में पाया गया कि यह जानकारी शासन द्वारा अधिकृत सरकारी स्वास्थ्य विभाग में किसी जांच अधिकारी और प्राधिकृत अधिकारी द्वारा इस संबंध में कोई भी जानकारी या सूचना नहीं दी गई है।  खबर पूरी तरह से फर्जी व गलत थी। 

इस तरह से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आवाम दूत (जनता की आवाज) के संपादक मोहन साहू ने लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन करते हुये कोरोना वायरस के संबंध में गलत एवम भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया, जिस पर मोहन साहू के विरुद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 33/20 धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जाती है। 

इसके साथ ही रायपुर पुलिस ने फिर से लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई गलत, झूठी व भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया में प्रसारित न करें। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version