April 13, 2025

बिलासपुर : शराब ने ली बाइक सवार की जान, हादसे में 2 की हालत गंभीर

takhatpur-sadakhadsa
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर थाना क्षेत्र के तखतपुर-बिलासपुर राजमार्ग पर तीन बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।  जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बीती रात आठ बजे की है। 


पुलिस के मुताबिक युवक सुनील कौशिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं उसके दो दोस्त आनंद श्रीवास और शिवशंकर कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  ये तीनों युवक खमरिया से तखतपुर की ओर आ रहे थे, जो शराब के नशे में थे. जिनकी बाइक खमरिया से तखतपुर के बीच जरौंधा के पास अज्ञात वाहन से टकरा गई। 


राहगीरों ने मामले की जानकारी तखतपुर पुलिस को दी, जहां से एंबुलेंस के जरिए दोनों को इलाज के लिए तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. साथ ही मृत युवक के शव को पीएम के लिए भेज दिया. फिलहाल तखतपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version