December 25, 2024

बिहार : मूर्तिकार ने लॉकडाउन में बनाया मूर्तियों वाला ‘मोदी बैंक’

modi bank

मुजफ्फरपुर। देश में सभी सेलिब्रिटी के फैन होते हैं।  ऐसे ही पीएम नरेंद्र मोदी के फैन हैं।  बिहार में मुजफ्फरपुर के आमगोला के मूर्तिकार जयप्रकाश, जिन्होंने लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई मूर्तियां बना डाली।  इन मूर्तियों की खासियत यह है कि इसमें आप पैसे भी जमा कर सकते हैं। 


वहीं, मूर्तिकार जय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने जनता कर्फ्यू 22 मार्च के ही दिन से मूर्तियों को बनाना शुरू कर दिया।  उन्होंने बताया कि वह पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं।  इसी कराण उन्होंने मूर्तियों को बनाने का काम करना शुरू किया। 


वहीं, इस मूर्ति को बनाने में नरेंद्र मोदी के इस जबरा फैन ने पर्यावरण का भी ध्यान रखा।  मूर्तियों में सिर्फ मिट्टी का इस्तेमाल किया है, प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया है।  पीएम मोदी पूरे देश को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते रहे है।  जयप्रकाश चाहता है कि यह मूर्ति पीएम के साथ-साथ हर घर में पहुंचे। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version