March 17, 2025

बेमौसम बारिश बन सकती है मुसीबत, 17, 18 और 22 मार्च को फिर बिगड़ेगा मौसम

Weather-System-in-India
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश में बेमौसम बारिश इन दिनों मुसीबत का सबब बनी हुई है। मार्च के महीने में गर्मी की बजाय बारिश देखने को मिल रही है और इसके चलते ठंड भी बढ़ गई है। बीते सप्‍ताह कई राज्‍य बारिश व ओलावृष्टि से प्रभावित हुए। इसके आगे का अनुमान कहता है कि हालात अभी सुधरने वाले नहीं हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 17 व 18 मार्च यानी मंगलवार एवं बुधवार को कई शहरों में बारिश हो सकती है। तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली भी चमक सकती है। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में बारिश की संभावना है।

इसके बाद 21 और 22 मार्च तक मौसम फिर से बिगड़ सकता है। यहां देखिये उन शहरों के नाम जो इस बारिश से संभावित रूप से प्रभावित हो सकते हैं।

उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश के इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कांशीराम नगर, खीरी, लखनऊ, रायबरेली, रामपुर और उन्नाव में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

मध्‍यप्रदेश में अभी खराब मौसम से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। प्रदेश के मंडला, शहडोल, जबलपुर, उमरिया, दमोह में बारिश हो सकती है। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और बिलासपुर में बारिश की संभावना है। मप्र के उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, गुना, इंदौर, भोपाल, खांडवा और खरगोन का मौसम साफ रहेगा।

महाराष्‍ट्र में अभी मौसम करवट ले रहा है। अनुमान है कि विदर्भ तथा मराठवाडा के कुछ भागों में 17 और 18 मार्च यानी मंगलवार और बुधवार को बारिश की संभावना है। इसके बाद विदर्भ में 21 और 22 मार्च को भी बारिश होगी लेकिन यह तेज न होकर मध्‍यम रहेगी।

 उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय में घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ दिन के दौरान 18 मार्च तक शुष्क और आरामदायक मौसम रहेगा। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में रात थोड़ी ठंडी होगी।

– हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम का पूर्वानुमान है कि अगले 2-3 दिनों के लिए दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा। रात को बद्दी और आसपास के क्षेत्र में हल्की ठंड रहेगी।

जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में 18 मार्च, बुधवार को हल्‍की बारिश हो सकती है। बर्फबारी भी संभव है। इसके बाद 21 से 23 मार्च के बीच बर्फबारी का दौर बढ़ सकता है।

– दिल्‍ली, सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। 20 एवं 21 मार्च को इन राज्‍यों में हल्‍की बारिश के आसार हैं।

– महाराष्‍ट्र के नागपुर, अकोला, चंद्रपुर, अमरावती, वाशिम, वर्धा और नांदेड़ में बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। मुंबई, पुणे, नाशिक, सांगली, सतारा, कोल्हापुर और जलगांव में मौसम साफ बना रहेगा।

पूर्वी मध्‍यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 17 मार्च से 22 मार्च तक बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान है।

– आगामी 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत में बारिश काफी कम हो जाएगी। हालांकि, ये बारिश फिर से 20 मार्च से असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में फिर से शुरू हो जाएगी। यह क्रम 22 मार्च तक चल सकता है।

– नागालैंड के लिए मौसम की चेतावनी है कि यहां अगले 6 से 8 घंटों के दौरान नागालैंड के जिलों दीमापुर, किफिर, कोहिमा, लोंगलेंग, मोकोकचुंग, मोन, पेरोकेन, फेक, तुन्सांग, वोखा और ज़ुन्हेबतो के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के अलावा गरज के साथ छींटे पड़ेंगे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version