December 27, 2024

बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन स्थगित, घरों पर ही जाँची जाएंगी कापियां

DSC_0046-1456863440_835x547

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस बार 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षक अपने घरों में करेंगे, हालांकि इसे लेकर स्पष्ट रूप से कोई गाइडलाइन नहीं आया है।  लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मूल्यांकन को इस बार स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक 26 मार्च से मूल्यांकन की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन अब उसे टाल दिया गया है। व्हीके गोयल की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि केंद्रीय मूल्यांकन कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। ऐसे में मूल्यांकन केंद्र में किसी भी मूल्यांकनकर्ता को आने की जरूरत नहीं है।   इस वर्ष वर्क टू होम के अंतर्गत मूल्यांकन यानि मूल्यांकनकर्ता अपने घरों में ही कापी की जांच करेंगे। इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version