December 23, 2024

भारत की शैफाली वर्मा आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग्स में टॉप पर

shafali_verma_record

दुबई। 16 साल की भारतीय ओपनर शैफाली वर्मा अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग्स में बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गई। शैफाली वर्मा ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बल पर 19 स्थानों की छलांग लगाई।

शैफाली वर्मा ने अभी तक अपने करियर में मात्र 18 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने महिला टी20 वर्ल्ज कप में जबर्दस्त तेजी से रन जुटाए हैं। वे इस वर्ल्ड कप में अभी तक 146.96 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बना पाई हैं। शैफाली वर्मा का सर्वाधिक स्कोर 47 रहा जो श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। भारत की स्मृति मंधाना को दो स्थान फिसलकर छठे क्रम पर पहुंच गई। जेमिमा रॉड्रिगेज को भी दो स्थानों का नुकसान हुआ और वे अब नौवें क्रम पर पहुंच गई।गेंदबाजों में भारत की पूनम यादव चार स्थानों की छलांग के साथ आठवें क्रम पर पहुंची। वे इस वर्ल्ड कप में इस समय सबसे ज्यादा विकेट ले चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर 4 विकेट लिए थे। दीप्ति शर्मा और राधा यादव पांचवें और सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले क्रम पर हैं। शैफाली वर्मा ने इंटरनेशनल टी20 डेब्यू 24 सितंबर 2019 को सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। वे ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को तेज शुरुआत दिला रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 29 रन बनाए थे। उन्होंने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 39 रन बनाए थे। शैफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 46 रन बनाए थे। वे श्रीलंका के खिलाफ अर्द्धशतक से चूकी थी जब 47 रन बनाकर आउट हुई थी।

error: Content is protected !!