November 22, 2024

भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंचा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है और हर दिन इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इंडियन रेलवे ने भोपाल डिविजन के कोच मेंटेनेंस स्टाफ को कोच सेनिटेशन करने के लिए विशेष किट से लैस किया है।  भारत सरकार की वेबसाइट covidout.in के मुताबिक कोरोना वायरस (COVID-19) के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच गया है। शाम साढ़े छ: बजे तक कुल 301 मामलों की पुष्टि हो गई है।

हर रोज रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। भारत के कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। यहां मुंबई, नागपुर और पुणे में सड़कें सुनसान हैं। इस बीच, रविवार को जनता कर्फ्यू की तैयारी हो रही है।  बैंगलुरु में शनिवार को पीएम के जनता कर्फ्यू की अपील पर एक सोसाइटी के लोगों ने ताली और थाली बजाकर इसकी रिहर्सल की।
error: Content is protected !!
Exit mobile version