December 26, 2024

मप्र : बीजेपी में जाने को तैयार नहीं सिंधिया समर्थक 12 विधायक, बोले- हम महाराज के लिए आए थे

jyotiradity

भोपाल।  मध्‍य प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।  बताया जा रहा है कि बेंगलुरु गए विधायकों में से 12 ने भारतीय जनता पार्टी में जाने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, बेंगलुरू पहुंचे 10 विधायक और दो मंत्री बीजेपी में जाने को तैयार नहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, सिंधिया समर्थक 19 विधायकों को बेंगलुरु में ठहराया गया है।  सियासी उथल-पुथल के बीच मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।  हालांकि, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता लगातार बहुमत होने का दावा कर रहे हैं. साथ ही फ्लोर टेस्‍ट में बहुमत साबित करने की बात भी कह रहे हैं।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कांग्रेस नेतृत्‍व के बीच कलह बढ़ने के साथ ही मध्‍य प्रदेश में सत्‍तारूढ़ पार्टी में फूट और बगावत के आसार तेज हो गए थे।  आखिरकार पार्टी में फूट सार्वजनिक भी हो गई. इस राजनीतिक तोड़फोड़ के बीच सिंधिया समर्थक 19 विधायकों को बेंगलुरू भेज दिया गया, ताकि उन्‍हें कोई तोड़ न सके।  सूत्रों का कहना है कि अब इन्‍हीं में से 12 विधायकों ने भाजपा में जाने से इनकार कर दिया।  इन विधायकों का कहना है कि वह महाराज (ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया) के लिए आए थे, न कि बीजेपी में शामिल होने के लिए. बागी विधायकों के इस तेवर से मध्‍य प्रदेश की राजनीति नई करवट भी ले सकती है।

इससे पहले कांग्रेस की वरिष्‍ठ नेता शोभा ओझा ने बेहद महत्‍वपूर्ण दावा किया था।  उन्‍होंने दावा किया था कि मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने बेंगलुरू गए सभी विधायकों से बात की है।  कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘सीएम कमलनाथ ने सभी 19 बागी विधायकों से बात की है. सीएम ने विधायकों से कहा कि वह क्‍यों दोबारा चुनाव लड़ कर अपना भविष्‍य खराब कर रहे हैं.’ इस बीच, सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने दावा कि किया सभी बागी विधायक जल्‍द ही वापस लौट आएंगे।  उन्‍होंने कमलनाथ सरकार को किसी तरह का संकट होने की बात से भी इनकार किया है।

error: Content is protected !!