December 29, 2024

महिला टी20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीता, भारत की करारी हार

08_03_2020-australia08_202038_143130
मेलबर्न।  बेथ मूनी (78 नाबाद) और एलिसा हिली (75) के अर्द्धशतकों और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत पर 85 रनों से रिकॉर्ड दर्ज करते हुए खिताब हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की पारी 19.1 ओवरों में 99 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार वर्ल्ड कप हासिल किया। वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे करारी हार का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया। मेगन शट ने 4 विकेट लिए। 
भारत की शुरुआत खराब रही जब फॉर्म में चल रही शैफाली वर्मा पहले ही ओवर में मेगन शट की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हिली को कैच थमा बैठीं। जेस जोनासेन की गेंद स्विप करने के दौरान तानिया भाटिया की हेलमेट पर लगी और उन्हें कन्कशन टेस्ट के लिए रिटायर होना पड़ा। जेमिमा रॉड्रिगेज बगैर खाता खोले जोनासेन की गेंद पर मिडऑन पर कैरी को कैच थमा बैठी। अभी भारत इन सदमों से उबरा भी नहीं था कि स्मृति मंधाना ने सोफी मोलीनेक्स की गेंद पर मिडऑफ पर कोरी को कैच थमा दिया, उन्होंने 11 रन बनाए। अब उम्मीदें हरमनप्रीत कौर पर टिक गई थी लेकिन वे मात्र 4 रन बनाकर जोनासेन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर गार्डनर को कैच दे बैठीं। डेलिसा किमिंस ने वेदा कृष्णमूर्ति को जेस जोनासेन के हाथों झिलवाया। भारत गहरे संकट में आ गया जब 58 रनों के अंदर उसकी आधी टीम पैवेलियन में लौट गई।
दीप्ति शर्मा 33 रन बनाकर कैरी की शिकार बनीं, उन्होंने बेथ मूनी को कैच थमाया। शिखा पांडे 2 रन बनाकर मेगन शट की गेंद पर मूनी के हाथों लपकी गई। मेगन शट ने इसके बाद तानिया भाटिया की जगह कनक्शन रिप्लेसमेंट के तौर पर उतरी रिचा घोष को आउट किया। उन्होंने 18 रन बनाए। भारत की पारी 99 रनों पर सिमट गई। मेगन शट ने 18 रनों पर 4 विकेट लिए। जेस जोनासेन ने 20 रनों पर 3 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एलिसा हिली जब 9 रनों पर खेल रही थी तब दीप्ति शर्मा की गेंद पर शैफाली वर्मा ने कवर्स पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। बेथ मूनी जब 8 रनों पर थी तब राजेश्वरी गायकवाड़ ने उनका कैच छोड़ा। हिली ने राधा यादव की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 30 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंचीं। यह उनकी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 12वीं फिफ्टी हैं।
हिली ने शिखा पांडे के ओवर में लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाए। खतरनाक नजर आ रही हिली को राधा यादव ने आउट किया जब वे बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में लांग ऑन पर वेदा कृष्णमूर्ति को कैच दे बैठीं। उन्होंने 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।उन्होंने पहले विकेट के लिए बेथ मूनी के साथ 115 रनों की आक्रामक साझेदारी की। बेथ मूनी ने पूनम यादव की गेंद पर 1 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। वे 41 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंची। यह उनकी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में नौवीं फिफ्टी हैं। दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया जब उन्होंने कप्तान मेग लेनिंग (16) को स्क्वेयर लेग पर शिखा पांडे के हाथों झिलवाया। दीप्ति ने इसी ओवर में मेजबान टीम को एक और झटका देते हुए एश्ले गार्डनर (2) को विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों स्टंप कराया। पूनम यादव ने रचेल हैंस (4) को बोल्ड किया। मूनी 54 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 78 रन बनाकर नाबाद रहीं।
 
error: Content is protected !!