महुआ बीनने गई महिला को हाथियों ने कुचलकर मारा, चार को किया घायल
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में फिर हाथियों के दल ने एक महिला को कुचल कर मार डाला है। दरअसल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कोटेया जंगल में शनिवार सुबह कोटेया गांव की रहने वाली 28 साल की विमला समेत गांव के पांच लोग महुआ बीनने जंगल गए हुए थे। इस दौरान जंगल में घूम रहे 12 हाथियों के दल ने सभी को घेर लिया। हाथियों को देख चार लोग अपनी जान बचा कर भाग गए तो वहीं विमला हाथियों के घेरे में फंस गई। महिला को हाथियों ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। जान बचाकर भागने के दौरान एक बच्चे समेत चार लोगों को चोटे आई है। प्रतापपुर वन अमला मौके पर पहुंच जांच कर रहा है। तो वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे इलाके में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लगातार ग्रामीणों को घरों में सुरक्षित रहने के लिए अपील के साथ जागरुक भी किया जा रहा है। लेकिन इस हादसे के बाद जंगलो से सटे गांव के ग्रामीणों में जागरुकता के लिए वन विभाग के पास चुनौती खड़े होती नजर आ रही है।