November 1, 2024

मुंगेली : तीन बंदरों की मौत , 25 से ज्यादा कुत्तों के भी मरने की खबर

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिलें में कुछ दिनों के अंतराल में तीन बन्दरों सहित दो दर्जन से ज्यादा कुत्तों के मरने की खबर आ रही है।  इतनी बड़ी तादाद में जानवरों की मौत से हड़कंप मच गया है।  गांव में अज्ञात वायरस की आशंका से दहशत का माहौल है। वहीं डीएफओ कुमार निशांत बंदरों की मौत पर कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर बंदर आपस में झगड़ा करने से मर गए हैं।  हालांकि कुत्तों के शवों का पीएम नहीं हो पाया है। 

दरअसल पूरा मामला सरगांव इलाके के मदकू गांव का बताया जा रहा है।  गांव वालों का कहना है कि 25 से 30 कुत्तों की मौत हुई है।  इतनी बड़ी तादाद में जानवरों के मरने की खबर से पशु विभाग और वन विभाग के भी कान खड़े हो गए हैं।  गांव के सरपंच राजेश धृतलहरे के मुताबिक गांव में करीब दो दर्जन कुत्तों की मौत हुई है। उसके बाद तीन बंदरों की मौत से हम लोग और ज्यादा चिंतित हो गए हैं। 

दूसरी तरफ पशु पालन विभाग ने पशुओं की मौत की वजह पर्वो नाम के वायरस से होने की आशंका जताई है।  पुशु चिकित्सक केपी मरावी का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में कुत्तों के मरने की जानकारी मिली है। सूचना की तस्दीक कराई जाएगी जिसके बाद ही इस मामले में कुछ कह पाऊंगा। बहरहाल जानवरों की इस तरह अचानक हुई मौत से आसपास के लोगों के साथ साथ शासन प्रशासन में भी हड़कंप व्याप्त हैं। 
 
error: Content is protected !!