December 26, 2024

मुंगेली में वन विभाग की छापामार कार्रवाई, लाखों की इमारती लकड़ी जब्त

mungeli

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के लोरमी इलाके में वन विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर लाखों रुपये कीमत की इमारती लकड़ी जब्त की है. जानकारी के मुताबिक लोरमी के झलरी गांव में रहने वाले संजू बघेल नाम के लकड़ी तस्कर के पास भारी मात्रा में कीमती लकड़ियां रखी होने की सूचना मुखबिर ने वनविभाग को दी थई. जिसके बाद खुड़िया वनविभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। लकड़ी तस्कर के घर से बेशकीमती इमारती लकड़ी, सागौन के कई बड़े गोले मिले हैं. जानकारी के मुताबिक तस्कर गिरोह बड़े पैमाने पर अचानकमार टाइगर रिजर्व और खुड़िया के आसपास के जंगलों में लकड़ियों की अवैध कटाई कर रहे हैं और इन लकड़ियों को रायपुर से लेकर दुर्ग तक ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को हिरासत में ले लिया है।

error: Content is protected !!