November 23, 2024

मौसम : नई दिल्ली में दिन में ही छाया अंधेरा, पंजाब में गिरे ओले, शिमला में बर्फ़बारी

नई दिल्ली/चंडीगढ़/शिमला। देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम बिगड़ गया है। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, अगले 12 से 24 घंटे बाद जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बर्फबारी की आशंका है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार में बारिश हो सकती है। बंगाल, बिहार, असम, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओडिसा के भागों में बारिश रहेगी और इससे ठंंड बढ़ेगी। 

राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम बदल गया। दिन में ही अंधेरा छा गया और बारिश होने लगी। इस दौरान अधिकांश गाड़ियां लाइट चालू करके चलीं।
 
पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिर रहे हैं। शुक्रवार को यूपी में मौसम बिगड़ा रहा। यहां कई इलाकों में बारिश हुई और इस दौरान बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत की सूचना है। वहां ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर में 8, लखीमपुर में 5, बाराबंकी-बहराइच में दो-दो, अयोध्या, बलरामपुर, हरदोई, कानपुर, बिजनौर, फतेहपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 
 
मध्य उत्तर प्रदेश में आंधी, पानी और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक अनुमान के मुताबिक, इस इलाके की 60 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है। हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी में तो बड़े-बड़े ओले गिरे और सड़ाकें पर बर्फ बिछ गई। सीतापुर में ओलावृष्टि से 245 गांव प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
 
शिमला में शनिवार को भी बर्फबारी हुई। सुबह 07.30 बजे कुफरी, खड़ापथर, नारकंडा व खिड़की में सड़कें बर्फ से पट गई और यातायात रोक दिया गया। सैलानियों ने जहां बर्फबारी का मजा लिया, वहीं लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे हालात बने रहेंगे। इससे मैदानों में भी ठंड बनी रहेगी।
 
 
error: Content is protected !!
Exit mobile version