राजनांदगांव : थाईलैंड से छुट्टियां मना कर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है। राजनांदगांव में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लैब भेजा था जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने मामले की पुष्टि की है। पूरे इलाके को सील करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि युवक थाईलैंड से छुट्टियां मना कर लौटा था। इसके पहले रायपुर की युवती कोरोना पॉजीटिव मिली है, जो लंदन से लौटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक विदेश यात्रा से लौटने के बाद खुलेआम घूम रहा था। स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत मिलने के बाद विभाग ने उसे घर पर ही 14 दिन रहने की सलाह दी. वहीं प्रशासन ने युवक का उस वक्त सैंपल नहीं लिया था। इसके चलते रिपोर्ट समय पर नहीं आ पाई।
युवक का सैंपल पॉजिटिव आते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक को एम्स रायपुर रेफर किया जाएगा। जहां उसका आगे इलाज किया जाना है। इसके अलावा कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने पूरे इलाके को सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस इलाके के किसी भी लोग को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। विशेष परिस्थितियों में सुरक्षाबल के लोगों की अनुमती के बाद लोग बाहर जा सकेंगे।