January 14, 2025

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 11 की मौत

raj3(1)

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक यहां एक जीप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हैं। टक्कर के बाद जीप पूरी तरह तहस-नहस हो गई और शवों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा सका। हादसा बालोत्रा – फालौदी हाई वे पर हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है। मृतकों के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

error: Content is protected !!