December 26, 2024

रायगढ़ः केंद्रीय जेल में बंद कैदी की मौत, सुबह बिगड़ी थी तबीयत

raigarh-jail
रायगढ़।  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गयी है। जेल प्रशासन के अनुसार उसे गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक बंदी हेमंत श्रीवास को आबकारी एक्ट के तहत 1 अप्रैल को जिला जेल लाया गया था।  सुबह उसके अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
error: Content is protected !!